RGI : CURRENT EVENTS



30-10-2023 : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौथा दिन यूआईटी-आरजीपीवी और ट्रूबा ने जीते अपने अपने मुकाबले



राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 
चौथा दिन 
यूआईटी-आरजीपीवी और ट्रूबा ने जीते अपने अपने मुकाबले 
भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट के चौथे दिन यूआईटी-आरजीपीवी तथा सिस्टेक -जी एवं कॉर्पोरेट ग्रुप व ट्रूबा के बीच मैच खेले गए. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना तथा डायरेक्टर शैलेंद्र लाहरिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ करने की घोषणा की. 
पहला मैच यूआईटी-आरजीपीवी तथा सिस्टेक -जी के बीच खेला गया जिसमें यूआईटी-आरजीपीवी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट पर 166 रन बनाये. जवाब में उतरी सिस्टेक -जी की टीम कमजोर साबित हुई और 19 ओवरों में 108 रन बना सकी और मुकाबला हार गई. यूआईटी-आरजीपीवी के बल्लेबाज ऋषि पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 बालों पर 57 रन बनाये जिसमे 9 चौके शामिल थे. इसी टीम के आरिश खान को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने मात्र 2 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकिट चटकाए. 
दूसरा मुकाबला कॉर्पोरेट ग्रुप व ट्रूबा के बीच हुआ जिसमें ट्रूबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकिट पर 136 रन बनाये. इस लक्ष्य को पाने के लिए कॉर्पोरेट ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया किन्तु आखिरी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते 6 रन से यह मुकाबला हार गई. ट्रूबा की ओर से प्रणब वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 53 बालों पर 53 महत्वपूर्ण रन जोड़े.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौ - 30-10-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौ - 30-10-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौ - 30-10-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौ - 30-10-2023