RGI : CURRENT EVENTS



31-10-2023 : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवा दिन सिस्टेक-आर और शाशिब के विजय रथ आगे बढे



राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 
पांचवा दिन 
सिस्टेक-आर और शाशिब के विजय रथ आगे बढे 
भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर क्रिकेट मैदान पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन सिस्टेक-आर व टेक्नोक्रेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (टीआईटी) तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) और शाशिब के बीच मुकाबले हुए. राधारमण समूह के डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी तथा प्रिंसिपल डॉक्टर विशाल गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ करने की घोषणा की. 
पहला मुकाबला सिस्टेक-आर तथा टीआईटी के बीच हुआ जिसमें टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी सिस्टेक-आर ने 19 ओवरों में आलआउट होकर 140 रन बनाये। सिस्टेक-आर की ओर से तीन बल्लेबाजों - ओमप्रकाश मिश्रा, रवि पाल और धीरज मिश्रा ने क्रमशः 49, 45 व 36 रनों की दमदार पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीआईटी की टीम 18.1 ओवरों में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस प्रकार सिस्टेक-आर यह मुकाबला 25 रनों से जीत लिया। ओमप्रकाश मिश्रा को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाये तो वहीं बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकिट हासिल किये. 
दूसरा मुकाबला आरईसी तथा शाशिब के बीच हुआ जिसमें शाशिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकिट पर 151 रन बनाये। आरईसी की टीम केवल 88 रन बनाकर आल आउट हो गई और 63 रन से मुकाबला हार गई.  शाशिब के प्रिंस यादव को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 31-10-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 31-10-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 31-10-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 31-10-2023