RGI : CURRENT EVENTS



17-02-2025 : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित



राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित  
भोपाल, 17 फरवरी: राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल फॉर रिप्रोडक्टिव एंड सेक्शुअल हेल्थ राइट्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीता भिड़े, उप-प्राचार्य, SAIMS, इंदौर एवं डॉ. शिखा श्रीवास्तव, डीन एवं प्राचार्य, IES यूनिवर्सिटी, भोपाल ने नर्सिंग विद्यार्थियों को संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. वेनिस मारिया डेविड ने किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के निदेशक डॉ. पी.के. लाहिरी, समूह के अन्य निदेशकगण एवं नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित रहे।  
डॉ. नीता भिड़े ने अपने संबोधन में बताया कि यौन और प्रजनन स्वास्थ्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि मानसिक और सामाजिक कल्याण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े निर्णय लेने का अधिकार है और इसके लिए सटीक जानकारी, सुरक्षित और प्रभावी गर्भनिरोधक उपाय, यौन संचारित रोगों से बचाव, एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता आवश्यक है। उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।  
डॉ. शिखा श्रीवास्तव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भावस्था, प्रसव और नवजात शिशु की देखभाल में कुशल स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सतत विकास लक्ष्यों के तहत यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं को समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में नर्सिंग पेशेवरों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में सक्रिय योगदान दें।  
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा, हमारा संस्थान नर्सिंग विद्यार्थियों को न केवल बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि उन्हें सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ विकसित करने के लिए भी प्रेरित करता है। इस सम्मेलन के माध्यम से छात्रों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व को समझने का अवसर मिला, जिससे वे भविष्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रभावी योगदान दे सकें।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित  - 17-02-2025                




                 -                 




                 -                 




                 -