RGI : CURRENT EVENTS



24-02-2025 : राधारमण में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित



राधारमण में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 
भोपाल – राधारमण इन्‍स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एंड साइंस में आज सीपीआर – एक जीवन रक्षक कौशल विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों और फैकल्टी मेम्बर्स को आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के लिए आवश्यक कौशलों, विशेष रूप से कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) में प्रशिक्षित करना था।  
राधारमण नर्सिंग कॉलेज से आईं अंकिता एंड्रूस कार्यक्रम की मुख्‍य वक्ता एवं प्रशिक्षक, जिन्होंने जीवन रक्षक तकनीकों का प्रदर्शन किया और प्रतिभागियों को सीपीआर की सही प्रक्रिया समझाई। कार्यशाला में सीपीआर की परिभाषा, इसका महत्व, कार्डियक अरेस्ट की पहचान, वयस्कों, बच्चों और शिशुओं पर सीपीआर देने की विधियाँ एवं छाती संपीड़न (चेस्ट कंप्रेशन) की सही तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी गई। 
कार्यक्रम में विशेष रूप से हैंड्स-ओनली सीपीआर (बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के सीपीआर देने की प्रक्रिया) को भी समझाया गया। प्रतिभागियों को मॉडलों (मैनीकिंस) पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में व्यावहारिक अभ्यास का अवसर प्रदान किया गया, जिससे वे वास्तविक जीवन में इस तकनीक को प्रभावी रूप से लागू कर सकें।  
राधारमण समूह के चेयरमेन आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा,  
हमारे संस्थान का उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि छात्रों एवं संकाय सदस्यों को ऐसे महत्वपूर्ण जीवन रक्षक कौशलों में प्रशिक्षित करना भी है। सीपीआर का सही ज्ञान और समय पर किया गया प्रयास किसी की जान बचा सकता है। इस कार्यशाला से निश्चित रूप से हमारे छात्रों एवं संकाय को लाभ मिलेगा।  
इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी. के. लाहिरी भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों को इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित  - 24-02-2025                




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -