RGI : CURRENT EVENTS



23-02-2016 : राधारमण विद्यार्थियों का साइंस मॉडल पुरस्कृत



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों के द्वारा हाल ही में मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल विज्ञान भारती, भोपाल द्वारा आयोजित इस मेले में संपन्न पांचवे विज्ञान मेले में प्रस्तुत साइंस मॉडल को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ है। राधारमण विद्यार्थियों के इस मॉडल ने आरजीपीवी, बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी तथा मैनिट, भोपाल जैसे दिग्गज संस्थानों से मुकाबला करते हुए यह पुरस्कार हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि इस मेले में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने नई तकनीक पर आधारित अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये थे। विगत 19 से 22 फरवरी तक इस मेले का आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद द्वारा किया गया था। महाविद्यालय के सिविल डिपार्टमेंट के प्रमुख पंकेज द्विवेदी के नेतृत्व में इस मेले में विद्यार्थियों ने अपने मॉडल पेश किये थे। महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों का साइंस म - 23-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों का साइंस म - 23-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों का साइंस म - 23-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों का साइंस म - 23-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों का साइंस म - 23-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों का साइंस म - 23-02-2016