RGI : CURRENT EVENTS



03-02-2017 : राधारमण ओपन कैम्पस में 24 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फोटेक द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 24 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कंपनी द्वारा आज समूह परिसर में कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी तथा एमसीए के 2017 बैच के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस आयोजित किया था जिसमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी से आए अधिकारियों ने कैम्पस पूर्व एक पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी कंपनी की जानकारी दी तथा बाद में लिखित परीक्षा, टेक्नीकल राउण्ड तथा एचआर इन्टरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया।
कैम्पस उपरांत कंपनी अधिकारियों ने राधारमण परिसर का भ्रमण कर यहां मौजूद विश्वस्तरीय शिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया व फैकल्टी मेम्बर्स तथा विद्यार्थियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राधारमण समूह अपने विद्यार्थियों को बेस्ट एजूकेशन और ट्रेनिंग उपलब्ध करा रहा है।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ओपन कैम्पस में 24 विद्यार् - 03-02-2017                




                राधारमण ओपन कैम्पस में 24 विद्यार् - 03-02-2017                




                राधारमण ओपन कैम्पस में 24 विद्यार् - 03-02-2017                




                राधारमण ओपन कैम्पस में 24 विद्यार् - 03-02-2017