RGI : CURRENT EVENTS



23-09-2017 : राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न



जीवन में अच्छा पाने के लिए अच्छी आदतें अपनाएं: दीक्षित
राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न
भोपाल। राधारमण समूह में आज एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास सेमीनार आयोजित किया गया जिसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से आए अधिकारियों - श्रेयांस दीक्षित एवं मनीष अग्रवाल ने संबोधित किया।
श्री दीक्षित ने कहा यदि आप करियर, स्वास्थ्य और खुशियों भरा जीवन चाहते हैं, तो अच्छी आदतों को अपनाने की आदत डाल लें। सभी सफल व्यक्तियों का जीवन लगातार और सही दिशा में धैर्यपूर्वक किये जाने वाले प्रयासों की श्रृंखला होता है। उनके यही प्रयास एक समय के बाद उन्हें औरों से अलग और महान बनाते हैं। उन्होंने वजीर्निया में जन्में विश्व के सफलतम लेखक व प्रेरक नेपोलियन हिल का उदाहरण देते हुए कहा साधारण परिवार में जन्म लेने वाले नेपोलियन जीवन में अनेक बार विफल हुए किंतु उन्होंने हार न मानते हुए ऐतिहासिक उंचाईयां हासिल कीं। उन्होंने अपनी बेस्ट सेलिंग पुस्तक थिंक एण्ड ग्रो रिच में बताया है कि कैसे कोई व्यक्ति समय, टेलेंट और सीखने व समझने की आदत जैसे गुणों को अपनाकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
श्री मनीष अग्रवाल ने लॉ ऑफ अट्रेक्शन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विचारों में बहुत बड़ी ताकत होती है, हम जैसी बातें लगातार सोचते हैं वैसी परिस्थितियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए हमें हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ अपने दिन की शुरूआत करनी चाहिए और अपने हर कार्य को खुशी और विश्वास के साथ करना चाहिए।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखी गई बातें व किये गए प्रयास उनके शेष भविष्य के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को अपने समय का सदुपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा चीजों को सीखना और समझना चाहिए।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न - 23-09-2017                




                राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न - 23-09-2017                




                राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न - 23-09-2017                




                राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न - 23-09-2017