RGI : CURRENT EVENTS



24-11-2017 : राधारमण के एमबीए विद्यार्थियों ने सांची मिल्क प्लांट की विजिट की



राधारमण के एमबीए विद्यार्थियों ने सांची मिल्क प्लांट की विजिट की
भोपाल। राधारमण समूह के एमबीए विद्यार्थियों ने अपने पाठ्यक्रम के प्रेक्टिकल पहलुओं के संबंध में सांची मिल्क फेडरेशन के हवीबगंज स्थित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं से लेकर इसके वितरण और मार्केटिंग से जुड़ी बारीकियों को समझना था। इस विजिट के दौरान फेडरेशन अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पूरे प्लांट का भ्रमण कराया और बताया कि कैसे कच्चे दूध को विभिन्न वेण्डरों से प्राप्त कर प्लांट तक लाया जाता है तथा बाद में उसे पाश्चुरीकृत कर उसकी पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग की जाती है। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि एमबीए विषय जितना पुस्तकों के रूप में समझा जाता है उससे कहीं अधिक इसे व्यवहारिक रूप में जानना और समझना पड़ता है। ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मौजूदा स्थितियों को समझने का मौका प्रदान करते हैं जिसका लाभ उन्हें कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान मिलता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के एमबीए विद्यार्थियों ने सांची मिल्क प्लांट की विजिट की - 24-11-2017                




                राधारमण के एमबीए विद्यार्थियों ने सांची मिल्क प्लांट की विजिट की - 24-11-2017