RGI : CURRENT EVENTS



29-11-2017 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का औद्योगिक भ्रमण



राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का औद्योगिक भ्रमण
भोपाल। राधारमण समूह के डिप्लोमा मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों के एक दल ने हाल ही में मण्डीदीप स्थित दुनिया की सबसे बडी इलेक्ट्रो ग्रेफाइट कंपनी एचईजी लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। प्रोफेसर लोकेश नागर तथा प्रोफेसर राजेश अहिरवार के नेतृत्व में गये इस दल को अधिकारियों ने ग्रेफाइट से इलेक्ट्रोड बनाने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की तकनीकी जानकारी प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों को वर्ष 1977 में स्थापित इस कंपनी के इतिहास से लेकर इसके उत्पादों की विश्वव्यापी मांग व अलग अलग उद्योगों में कंपनी के उत्पादों के विभिन्न प्रयोगों के बारे में भी बताया गया। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं को समझने तथा क्लासरूम में पढ़ी गई बातों को प्रेक्टिकली देखने का अवसर प्रदान करते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का औद्योगिक भ्रमण - 29-11-2017