RGI : CURRENT EVENTS



22-07-2019 : राधारमण कॉलेज में फॉर्मेसी का कैंपस, 5 छात्र एक्यूलाइफ हेल्थ केयर में चयनित



भोपाल। राधारमण समूह द्वारा आयोजित  बी.फॉर्मा  के  ओपन कैंपस में 5 छात्र हेल्थ सेक्टर की अग्रणी एक्यूलाइफ हेल्थ केयर में चयनित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 30 वर्षों से एक्यूलाइफ हेल्थकेयर सेगमेंट से जुड़ी हुई है और मार्केट में अग्रणी स्थान रखती है। कंपनी ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए अधिकतम मूल्य वाले उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है। बी.फॉर्मा 2019 बैच के छात्रों के आयोजित इस कैंपस में विभिन्न फॉर्मेसी कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। कंपनी की ओर से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का परीक्षण किया। इन राउंड्स के सफलतापूर्वक पार करने वाले 5 छात्रोंको अंतिम रूप से रु. 2 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किया गया। 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त दो फार्मेसी कॉलेजों का संचालन कर रहा है। यहां के छात्र न केवल परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि फार्मेसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में भी शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं। यही कारण है कि समूह के फॉर्मेसी कॉलेज प्रदेश के छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में छात्रों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक छात्र भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेक रखुद का मेडिकल स्टोर खोलकर ,कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण कॉलेज में फॉर्मेसी का कैं - 22-07-2019                




                राधारमण कॉलेज में फॉर्मेसी का कैं - 22-07-2019