RGI : CURRENT EVENTS



20-04-2022 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया सीपेट का औद्योगिक भ्रमण भोपाल।



राधारमण विद्यार्थियों ने किया सीपेट का औद्योगिक भ्रमण
भोपाल। राधारमण समूह के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों ने विगत दिवस गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, भोपाल स्थित केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठान सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट आॅफ पैट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रसंस्करण व परीक्षण सहित कैड, कैम, सीएई व टूलरूम के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। यह संस्थान छोटे, मध्यम और दीर्घ अवधि के पाठ्यक्रम चलाने के साथ साथ प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों के परीक्षण व प्रमाणीकरण का कार्य करता है।
इस संबंध में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण उनके समूह के विद्यार्थियों के अध्ययन का अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे औद्योगिक भ्रमणों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यवहारिक पहलुओं को प्रत्यक्ष देखने व समझने का अवसर मिलता है। इसका फायदा उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मिलने वाले प्लेसमेंट में मिलता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सी - 20-04-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सी - 20-04-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सी - 20-04-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सी - 20-04-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सी - 20-04-2022