RGI : CURRENT EVENTS



11-12-2022 : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,एसएटीआई,सिस्टेक आर,सेमीफाइनल में



राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट
राधारमण ,एसएटीआई,सिस्टेक आर,सेमीफाइनल में
राधारमण के रवि का श्रंखला में दूसरा अर्धशतक फिर बने मैन ऑफ द मैच
राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल  क्रिकेट टूर्नामेंट में आज  3 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए गौतम नगर थाना प्रभारी श्री जहीर खान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की
पहला मैच राधारमण और कॉर्पोरेट कॉलेज के बीच खेला गया राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 131  रन बनाए  पिछले मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने इस बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेल कर राधारमण को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया  उन्होंने 5 चौके और एक 6 की सहायता से शानदार 56 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए कारपोरेट  की खराब शुरुआत रही राधारमण के यशराज ने पहले ही ओवर में  2 महत्वपूर्ण विकेट चटका  दिए पारी के दौरान कॉर्पोरेट  संघर्ष करता दिखा 19.4 ओवर में 86 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए यह मैच राधारमण ने 45 रनों से जीत  लिया लिया राधारमण के रवि को बल्लेबाजी के लिए लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने 44 बोलों पर 5चौके और  1छक्केकी सहायता से  56 रन बनाए
दूसरा मैच एसएटीआई विदिशा व आईएस कॉलेज के बीच खेला गया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईएस  ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 14.5 ओवर खेलकर 10 विकेट पर 82 रन बनाए जवाब में एस ए टी आई विदिशा ने 15 ओवर में  सात विकेट पर मैच को टाई किया पहले सुपर ओवर में एस ए टी आई ने 2 विकेट पर 8 रन बनाए जवाब में आईएस ने भी 1 विकेट खोकर 8 रन बनाए इस तरह मैच का स्कोर टाई हुआ दूसरे सुपर ओवर में आईएस ने बैटिंग कर एक ओवर में 2 विकेट खोकर 9 रन बनाए एस ए टी आई मैं भी 1 विकेट खोकर 9 रन  बनाकर दूसरा सुपर ओवर भी टाई किया मैच का निर्णय बॉल आउट द्वारा हुआ जिसमें एस ए टी आई विदिशा ने 2-1 से यह मैच जीत लिया एसएटीआई   के विश्व विकास पांडे को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए 25 बोलों पर एक चौके की सहायता से महत्वपूर्ण 22 रन  बनाकर मैच को टाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
पहले दो मुकाबले काफी देर तक चलने के कारण तीसरा मुकाबला निर्धारित 10 ओवर का किया गया मुकाबला सिस्टेक आर व ओरिएंटल कॉलेज के बीच खेला गया सिस्टेक आर ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
10 ओवर में छह विकेट पर 72 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरिएंटल 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 63 रन ही बना पाए सिस्टेक ने यह मैच 9 रनों से जीत  लिया

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 11-12-2022                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 11-12-2022                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टू - 11-12-2022