नि:शुल्क उपचार शिविर राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा देश के जाने माने एवम अनुभवी चिकित्सकों की उपस्थिति एवम देखरेख में निःशु ल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर निरन्तर ...समस्त प्रकार के रोगों के लिए जैसे : • त्वचा रोग • स्त्री रोग * गले के रोग * अर्श * भगंदर (बाबाशीर) * नेत्र रोग * गठिया (वात् रोग) • सर्दी खांसी श्वास • खून की कमी, लीवर रोग मधुमेह • पुराना बुखार कमजोरी सिरदर्द • साइनस • अर्श भगंदर (गुदरोग ), हड्डियों की कमजोरी एवम बीमारी आदि के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के नामी एवम अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा इलाज / उपचार किया जाएगा। पंचकर्म सुविधा उपलब्ध है। सामान्य पैथोलॉजी जांचों की सुविधा उपलब्ध है। इस चिकित्सा शिविर में निःशुल्क भोजन एवं यातायात व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसका लाभ लेने के लिए अतिशीघ्र आकर या फोन नं 7067252759 एवम 8889004447पर फोन करके रजिस्ट्रेशन करवाएं।
नि:शुल्क उपचार शिविर -