RGI : PRESS COVERAGE

 

PRESS COVERAGE DETAILS

Subject Name : राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किए भोपाल। आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई पांचवें सेमेस्‍टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के कॉलेजों - राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज- के विद्यार्थियों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। प्राप्‍त परिणामों के अनुसार आरआईटीएस के सीई ब्रांच के वसीम अकरम 8.92 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्‍ट में प्रथम स्‍थान पर आएं हैं जबकि 8.83 एसजीपीए के साथ सीएसई ब्रांच के अश्विनी प्रजापति ने द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। वहीं ईएक्‍स ब्रांच के मोहम्‍मद अलताफ 8.58 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर आए। एमई ब्रांच के सचिन कुश्‍वाह ने 8.42 एसजीपीए के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया। आरईसी के सीएसई ब्रांच के अश्विनी अमूले व पवन ने 8.5 का समान एसजीपीए प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया जबकि ईएक्‍स ब्रांच के रजनीश मौर्य ने 8.33 एसजीपीए के साथ दूसरा स्‍थान हासिल किया। सीई के आशुतोष कुमार 7.96 एसजीपीए के साथ तीसरे स्‍थान पर तो एमई के सुदीश कुमार 7.54 एसजीपीए के साथ चौथे स्‍थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना, आरआईटीएस के डायरेक्टरडॉ. आरके पांडे तथा आरईसी के डायरेक्‍टर अनुराग जैन ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उल्‍लेखनीय है कि राधारमण समूह विगत एक से अधिक दशकों के शानदार परीक्षा परिणामों एवं देश दुनिया की दिग्‍गज कंपनियों में विद्यार्थियों के प्‍लेसमेंट के लिए पूरे मध्‍यभारत में लोकप्रिय संस्‍थान बना हुआ है।

राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किए
भोपाल। आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई पांचवें सेमेस्‍टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के कॉलेजों - राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज- के विद्यार्थियों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। प्राप्‍त परिणामों के अनुसार आरआईटीएस के सीई ब्रांच के वसीम अकरम 8.92 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्‍ट में प्रथम स्‍थान पर आएं हैं जबकि 8.83 एसजीपीए के साथ सीएसई ब्रांच के अश्विनी प्रजापति ने द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। वहीं ईएक्‍स ब्रांच के मोहम्‍मद अलताफ 8.58 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर आए। एमई ब्रांच के सचिन कुश्‍वाह ने 8.42 एसजीपीए के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया।
आरईसी के सीएसई ब्रांच के अश्विनी अमूले व पवन ने 8.5 का समान एसजीपीए प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया जबकि ईएक्‍स ब्रांच के रजनीश मौर्य ने 8.33 एसजीपीए के साथ दूसरा स्‍थान हासिल किया। सीई के आशुतोष कुमार 7.96 एसजीपीए के साथ तीसरे स्‍थान पर तो एमई के सुदीश कुमार 7.54 एसजीपीए के साथ चौथे स्‍थान पर आए।  
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना, आरआईटीएस के डायरेक्टरडॉ. आरके पांडे   तथा आरईसी के डायरेक्‍टर अनुराग जैन    ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उल्‍लेखनीय है कि राधारमण समूह विगत एक से अधिक दशकों के शानदार परीक्षा परिणामों एवं देश दुनिया की दिग्‍गज कंपनियों में विद्यार्थियों के प्‍लेसमेंट के लिए पूरे मध्‍यभारत में लोकप्रिय संस्‍थान बना हुआ है।

Posted By :

                PEOPLES SAMACHAR - 15-02-2024                




                RAJ EXPRESS - 15-02-2024                




Mr.Prakash Patil
Media Relation officer
Radharaman Group of institutes Bhopal
Email : rgipro79@gmail.com