राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS), भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में प्रगति विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, ऊर्जा भंडारण के हालिया रुझानों, वितरित ऊर्जा संसाधनों तथा पावर सेक्टर में तकनीकी उन्नयन की गहन जानकारी दी गई।
PEOPLES SAMACHAR - 18-03-2025 NAV BHARAT - 18-03-2025 DAINIK JAGRAN - 18-03-2025 HARI BHOOMI - 18-03-2025 SACH EXPRESS - 18-03-2025 BHAPAL MAHANAGAR - 18-03-2025