: राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन
राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन
भोपाल – राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में माँ दुर्गा के आशीर्वाद से गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। इस उत्सव में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और (RITS) के प्रांगण में गरबा किया।
दुर्गा पूजा के बाद गरबा का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरे कार्यक्रम में डांडिया की धुनों और गरबा नृत्य से उत्सव का माहौल सराबोर हो गया।
इस गरबा प्रतियोगिता का प्रमुख आकर्षण आरआईटीएस का संस्कृत गरबा ग्रुप रहा, जिन्होंने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि आरसीपी रसरागिनी गरबा ग्रुप ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना और उनकी पत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना ने पुरस्कृत किया। उन्होंने आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और डॉ. पिंकी सिकरवार व उनकी टीम की प्रशंसा की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया।
विशेष अतिथि और निर्णायक के रूप में श्रीमती शैलजा सक्सेना, जो भोपाल की जानी-मानी नृत्यांगना हैं, उपस्थित रहीं। उनके मार्गदर्शन और निर्णायक भूमिका ने इस कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
डॉ. पिंकी सिकरवार के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने इस महोत्सव को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सांस्कृतिक आयोजन राधारमण परिवार के लिए उल्लास से भरा रहा, जिसमें संगीत, नृत्य और खुशी की भरमार थी।
Posted By :