RGI : CURRENT EVENTS



25-10-2024 : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मना



राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मना
भोपाल, 24 अक्टूबर 2024: राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा और उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आयोजन समिति की प्रमुख भूमिका डॉ. कोमल मोटघरे और वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. गायत्री तेलंग ने निभाई। इस अवसर पर आयुर्वेद के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों, जैसे डॉ. पारसनाथ पारस, डॉ. दर्पण गंगिल, और डॉ. कुंदन डोडवे की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बना दिया।
आयुर्वेदिक ज्ञान को बढ़ावा देने और छात्रों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रश्न मंजुषा, वाद-विवाद, निबंध लेखन, मेडिसिनल प्लांट प्रदर्शनी, रंगोली और नॉन फ्लेम कुकिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं।  
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें समृद्धी कुळकर्णी, प्रेरणा नागर, फाल्गुनी भारती और राज दरेकर जैसे छात्रों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। नॉन फ्लेम कुकिंग प्रतियोगिता में वैभव पाबळे और उनके समूह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, आयुर्वेद दिवस हमारे समृद्ध सांस्कृतिक और चिकित्सा धरोहर का उत्सव है। इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को उभारते हैं, बल्कि उन्हें आयुर्वेदिक ज्ञान में और निपुण बनाते हैं। मैं इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं और भविष्य में इसी तरह की और गतिविधियों की उम्मीद करता हूं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मना - 25-10-2024                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मना - 25-10-2024