RGI : CURRENT EVENTS



04-02-2025 : उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा भव्य बसंत पंचमी महोत्सव संपन्न, राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ



उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा भव्य बसंत पंचमी महोत्सव संपन्न, राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ
भोपाल। उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती पूजन, महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। *राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी* ने इस अवसर पर महाआरती कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन समिति को शुभकामनाएँ दीं। इस विशेष अवसर पर *राधारमण ग्रुप के सभी डायरेक्टरगण भी उपस्थित रहे* और आयोजन की सराहना की।  
श्री राधारमण सक्सेना जी ने उत्तर भारत के छात्रों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, उत्तर भारत के छात्र शुरू से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं। राधारमण ग्रुप ने हमेशा ऐसी प्रतिभाओं को संवारने का कार्य किया है, जिनमें से कई आज देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर रहे हैं। ये न केवल संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने माता-पिता के सपनों को भी साकार कर रहे हैं।"
कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सेलिब्रिटी शो का आयोजन किया गया, जिसने समस्त श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावक और गणमान्य नागरिक इस आयोजन का हिस्सा बने। महोत्सव का समापन *माता विसर्जन* के साथ होगा।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा भव्य बसंत पंचमी महोत्सव संपन्न, राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ - 04-02-2025