RGI : CURRENT EVENTS



28-02-2025 : राधारमण ग्रुप और नेटलिंक सॉफ्टवेयर के बीच महत्वपूर्ण एमओयू साइन



राधारमण ग्रुप और नेटलिंक सॉफ्टवेयर के बीच महत्वपूर्ण एमओयू साइन
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एवं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल ने नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है।  
यह एमओयू 20 फरवरी 2025 को नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप के मैनेजर श्री हितेश बाट, RITS के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी. के. लाहिरी द्वारा आधिकारिक रूप से साइन किया गया।  
नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप, जिसका मुख्यालय डेट्रॉइट, मिशिगन में स्थित है, कनाडा, यूएई और भारत में भी अपनी सेवाएँ प्रदान करता है। 2200+ विशेषज्ञों की यह टीम पिछले 26 वर्षों से वैश्विक स्तर पर अत्याधुनिक तकनीकी और व्यावसायिक समाधान प्रदान कर रही है।  
इस एमओयू के तहत राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, मार्गदर्शन और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह साझेदारी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ संस्थान की पहचान को भी एक नए आयाम तक पहुँचाएगी।  
चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना जी ने कहा
राधारमण ग्रुप हमेशा से अपने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप व्यावहारिक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ हुआ यह समझौता हमारे छात्रों को न केवल आधुनिक तकनीकों से रूबरू कराएगा, बल्कि उनके करियर को भी नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी छात्रों के लिए अनेक संभावनाओं के द्वार खोलेगी और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप और नेटलिंक सॉफ्टवेयर के बीच महत्वपूर्ण एमओयू साइन - 28-02-2025                




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -