21-06-2025 : राधारमण समूह में स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
राधारमण समूह में स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
भोपाल स्थित राधारमण समूह के विभिन्न संस्थानों में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह आयोजन राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं राधारमण नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।
मुख्य कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। योग दिवस का उद्देश्य इस प्राचीन भारतीय परंपरा के प्रति जागरूकता फैलाना और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में योग के महत्व को उजागर करना रहा।
इस अवसर पर योग गुरु श्रीमती शशि सूद, योग गुरु श्री एस.डी. सूद, सेवानिवृत्त आबकारी उप आयुक्त श्री राघवेंद्र उपाध्याय तथा आईईसीएसएमई अध्यक्ष डॉ. विजय तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। योग गुरुओं द्वारा विभिन्न योगासनों का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसे छात्रों और स्टाफ ने ध्यानपूर्वक देखा और सीखा।
राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, मकरासन और सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर राधारमण समूह के सभी कॉलेजों के निदेशकगण और संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सभी संस्थानों में छात्रों को योग की महत्ता, नियमित अभ्यास के लाभ और जीवनशैली में इसके समावेश पर जागरूक किया गया।
राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, योग भारत की अमूल्य देन है, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन को भी संतुलित करता है। राधारमण समूह का प्रयास है कि हमारे छात्र न केवल तकनीकी और व्यावसायिक रूप से दक्ष बनें, बल्कि योग जैसे जीवन उपयोगी अभ्यासों से भी जुड़ें ताकि वे एक संतुलित और सशक्त जीवन जी सकें।
Posted By :