RGI : CURRENT EVENTS



30-01-2016 : राधारमण छात्रों ने की इण्डियन रेलवे की टेक्नीकल विजिट



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस तथा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टैक्नोलॉजी के बीई सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के एक दल ने हाल ही में भारतीय रेलवे के अंतर्गत हवीबगंज रेलवे स्टेशन ट्रेफिक विभाग का दौरा किया। इस दौरान उन्हें हवीबगंज रेलवे स्टेशन के सीनियर डीएसटीई गौरव सिंह एवं एसएसई सुयोग पुलब्रिकर एवं स्टेशन मेंटेनेंस अधिकारी अजय देशमुख के मार्गदर्शन में रेलगाडिय़ों के सुचारू आवागमन के लिए सिगनलिंग, इंटरलॉकिंग व अन्य ट्रेफिक नियंत्रण व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विद्यार्थियों को बीते वर्षों में इस क्षेत्र में हुए तकनीकी विकास व बदलावों से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने विद्यार्थियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। 

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना, डायरेक्टरयुवराज कृष्ण राणा, डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री, आरआईटीएस के एचओडी पंकज द्विवेदी तथा आरआईआर टी के एचओडी केजी किरार ने इस तकनीकी विजिट को संभव बनाने के लिए भारतीय रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण छात्रों ने की इण्डियन रेल - 30-01-2016                




                राधारमण छात्रों ने की इण्डियन रेल - 30-01-2016                




                राधारमण छात्रों ने की इण्डियन रेल - 30-01-2016                




                राधारमण छात्रों ने की इण्डियन रेल - 30-01-2016