RGI : CURRENT EVENTS



06-06-2016 : फार्मेसी फर्स्ट सेम में राधारमण एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ



भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा घोषित फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परीक्षा परिणाम 96.42 प्रतिशत रहा वहीं समूह के दूसरे महाविद्यालय राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) ने 78.43 प्रतिशत का परिणाम हासिल किया। आरसीपी के आदिश कुमार जैन व अंकिता सिंह 7.73 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रहे। प्राची सिंह 7.62 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि स्वाति सुमन 7.42 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। 
आरआईपीएस के विद्यार्थी देवेन्द्र कुशवाह ने 8.12 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर 8.08 एसजीपीए के साथ प्रयांश रजक तथा सत्यम विश्वकर्मा रहे। इसी प्रकार आरआईपीएस के ही राहुल राजपूत ने 8 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सेमेस्टरों में और बेहतर परिणाम हासिल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा संस्थान में मौजूद विश्वस्तरीय अध्ययन सुविधाओं के चलते संभव हो पा रहे हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                ADEESH KUMAR JAIN - 06-06-2016                




                ANKITA SINGH - 06-06-2016                




                PRACHI SINGH - 06-06-2016