RGI : CURRENT EVENTS



01-07-2016 : राधारमण के विद्यार्थी ने बनाया अनूठा रिमाइंडर एप सिंगल क्लिक पर सारे रिमाइंडर



भोपाल। टेक्नालॉजी की दुनिया में जब ज्यादातर काम सिंगल क्लिक पर होते हैं तो फिर रिमाइंडर जैसी जरूरी सेवा के लिए अलग-अलग एप्प की जरूरत क्यों? इसी विचार ने राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस के छठे सेमेस्टर में अध्ययनरत शुभम राठौर को एक ऐसा आइडिया दिया जिस पर काम कर उन्होंने एक ऐसा एप्प बनाया जिसमें तमाम एप्प का काम एक ही जगह समाहित हो गया। रिमाइंड टू मी नाम से हाल ही में गूगल स्टोर पर उपलब्ध कराए गए इस एप्लीकेशन में सुबह उठने से लेकर मीटिंग में जाने, मोबाइल को चार्ज करने, साइलेंट मोड से हटाने, डाटा रीचार्ज कराने, वाइफाई की टाइमिंग सेट करने, बिलों का भुगतान करने, दवाईयां खाने, जन्मदिन व वेडिंग एनवरसरीज को याद रखने से लेकर तमाम रिमाइंडर फीड किये जा सकते हैं। यही नहीं इन रिमाइंडरों को परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल पर शेयर भी किया जा सकता है। 
शुभम ने बताया कि उन्हें इस एप्प को तैयार करने में लगभग छह महीनों का समय लगा। इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत इसका छोटा सॉफ्टवेयर साइज है। अमूमन एप्प जहां मोबाइल में 5 से 7 एमबी या अधिक की जगह घेरते हैं तो वहीं यह एप्प केवल 1 एमबी की जगह लेता है। एन्ड्रायड फोन के लिए बने इस एप्प की दूसरी खासियत यह है कि यह एन्ड्रायड के पुराने से पुराने वर्जन से लेकर लॉलीपाप व किटकेट जैसे लेटेस्ट वर्जन पर आसानी से काम करता है। शुभम ने बताया कि आने वाले समय में वे विण्डोज मोबाइल के लिए भी एक ऐसा ही एप्प तैयार करेंगे। 

मुकेश दीक्षित, कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष ने इन्हें जरूरी सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया। राधारमण समूह के चेयरमेन ने शुभम को उनके इस अनूठे प्रयोग के लिए बधाई देते हुए कहा कि समूह में मैनिट व देश के अन्य दिग्गज संस्थानों से निकलकर आए टेक्नोक्रेट व शिक्षाविदों के चलते यह संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष नैंसी वर्मा नामक छात्रा ने भी अपने प्रयोग से पूरे देश के मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shubhamrathoreworld.shubham.remind2me

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के विद्यार्थी ने बनाया अê - 01-07-2016                




                राधारमण के विद्यार्थी ने बनाया अê - 01-07-2016