RGI : CURRENT EVENTS



03-01-2018 : भोपाल और इन्दौर पहुंचे राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में



भोपाल। गत विजेता भोपाल ने एकबार पुनः अपने आतिशी प्रदर्शन को जारी रखते हुए राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कल होने वाले 30 ओवर के फाइनल में भोपाल की भिड़ंत इन्दौर से होगी। राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की।
टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल के दो मुकाबले संपन्न हुए। पहला मुकाबला भोपाल और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने ग्वालियर को 9 विकटों से जबर्दस्त शिकस्त दी। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकिट पर 123 रन बनाये। इस लक्ष्य को भोपाल ने 1 विकिट खोकर 15.2 ओवरों में 128 रन बनाकर पूरा कर लिया। भोपाल की ओर से अर्जुन सिंह नें 50, केतन ने 45 तथा देवानंद कुमार ने 21 रन बनाये। केतन को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 45 रन बनाने के अतिरिक्त1 विकिट भी लिए।
दूसरा मैच इन्दौर और जबलपुर के बीच हुआ जिसमें जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में आल आउट होकर 82 रन बनाए। इन्दौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस आसान लक्ष्य को 15.2 ओवरों में 7 विकिट गंवाकर प्राप्त कर लिया। जबलपुर के शशांक कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 22 रन बनाने के साथ साथ 4 विकिट भी प्राप्त किए।
कल इस टूर्नामेंट का फाइनल  भोपाल और इन्दौर के बीच खेला जाएगा जिसका औपचारिक उद्घाटन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुलपति सुनील कुमार गुप्ता करेंगे। वे समापन समारोह के भी मुख्य अतिथि होंगे तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना भी उपस्थित रहेंगे।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                भोपाल और इन्दौर पहुंचे राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे - 03-01-2018                




                भोपाल और इन्दौर पहुंचे राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे - 03-01-2018                




                भोपाल और इन्दौर पहुंचे राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे - 03-01-2018