RGI : CURRENT EVENTS



20-02-2018 : राधारमण में साइंटिस्ट डॉ. पारिजात कनौजिया विद्यार्थियों को करेंगे संबोधित



राधारमण में साइंटिस्ट डॉ. पारिजात कनौजिया विद्यार्थियों को करेंगे संबोधित 
फार्मास्युटिकल साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त डॉ. पारिजात कनौजिया भारत सरकार के प्रतिष्ठित बॉयस्कास्ट अवार्ड से पुरस्कृत हैं तथा अब तक उनके 35 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनके द्वारा की गई दो खोजों को पेटंेट भी मिल चुका है। पूर्व में वे फ्रांस तथा लंदन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

राधारमण में नावेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर सेमीनार
भोपाल। राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बुधवार को नावेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम विषय पर कल दिनांक 21/02/2018 दोपहर 1 बजे से सेमीनार आयोजित किया जायेगा। फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमीनार मंे सिंगापुर स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ केमिकल एण्ड इंजीनियरिंग के साइंटिस्ट डॉ. पारिजात कनौजिया विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वे अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ड्रग डिलीवरी से जुड़ी नई पद्धतियों जैसे कार्बन नेनोट्यूब्स, लिपोसम्स तथा लिपिड नैनोकैरियर्स आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इन पद्धतियों के इस्तेमाल से दवाओं के प्रभाव, नियंत्रण और सुरक्षा जैसे पहलुओं को बेहतर किया जाता है। 
फार्मास्युटिकल साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त डॉ. पारिजात कनौजिया भारत सरकार के प्रतिष्ठित बॉयस्कास्ट अवार्ड से पुरस्कृत हैं तथा अब तक उनके 35 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनके द्वारा की गई दो खोजों को पेटंेट भी मिल चुका है। पूर्व में वे फ्रांस तथा लंदन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में साइंटिस्ट डॉ. पारिजात कनौजिया विद्यार्थियों को करेंगे संबोधित  - 20-02-2018