RGI : CURRENT EVENTS



05-02-2019 : राधारमण छात्रा करूणा मुद्गल आरजीपीवी सिल्वर मेडल से सम्मानित



राधारमण छात्रा करूणा मुद्गल आरजीपीवी सिल्वर मेडल से सम्मानित
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज की सिविल इंजीनियरिंग विषय की मेधावी छात्रा करूणा मुद्गल को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित मेडल उन्हें इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के 2016 बैच के परीक्षा परिणामों में पूरी यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए प्राप्त हुआ है। करूणा को पूर्व में दो बार चांसलर अवार्ड मिल चुका है। वर्तमान में करूणा नगर निगम, उज्जैन में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। करूणा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं समूह के प्राध्यापकों व मौजूद विश्वस्तरीय अध्ययन सुविधाओं को दिया है। करूणा को यह सम्मान हाल ही में आयोजित एक समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री बाला बच्चन प्रिंसिपल सेक्रेट्री हरी रंजन राव व आरजीपीवी के कुलपति प्रोफेसर सुनील गुप्ता उपस्थित थे
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सदैव प्रयासरत रहा है यही वजह है कि न केवल शैक्षणिक बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी राधारमण विद्यार्थी लगातार अपना परचम लहराते आ रहे हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण छात्रा करूणा मुद्गल आरजीपीवी सिल्वर मेडल से सम्मानित - 05-02-2019                




                राधारमण छात्रा करूणा मुद्गल आरजीपीवी सिल्वर मेडल से सम्मानित - 05-02-2019