RGI : CURRENT EVENTS



25-05-2023 : राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल



राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित 
भोपाल: राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 5 दिवसीय वेब डेवलपमेंट एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग प्रोग्रामों को  आयोजित किया ये दोनों ही शार्ट टर्म कार्यक्रम 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किये जा रहे  हैं. कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जावा स्क्रिप्ट, पी एच पी, माय एस क्यू एल, तथा एच टी एम एल आदि के प्रयोग से वेबसाइट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग की बारीकियों को सिखाया जा रहा है. इस कोर्स के माध्यम से छात्र वेबसाइट डिज़ाइन करना सीख सकेंगे | इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस , लाइव कोडिंग, MCQ टेस्ट , लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जा रहा है
वहीं दूसरी ओर एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत डिज़ाइन एन्ड इनोवेशन ऑफ़ इंजन, हाइब्रिड एंड ई व्हीकल टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इन इंजीनियरिंग, पैटर्न टेक्नोलॉजी, कास्टिंग टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी तथा पावर सेक्टर आदि के बारे में जानकारी दी 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों के नॉलेज तथा इंजीनियरिंग की वास्तविक दुनिया में आ रहे बदलावों से अपडेट रखने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसे प्रोग्रामों का आयोजन करता रहता है.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनि - 25-05-2023                




                राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनि - 25-05-2023