RGI : CURRENT VIDEOS

 

Videos :

10-06-2023 : राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुर भोपाल





राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुर
भोपाल : राधारमण कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विगत दिवस "व्यक्तित्व विकास और फार्मास्युटिकल वर्ल्ड में इसका महत्व" विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार का उद्देश्य छात्रों में यह समझ पैदा करना था कि एक मजबूत व्यक्तित्व न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि फार्मास्युटिकल उद्योग में पेशेवर सफलता के लिए भी आवश्यक है। जानी मानी फार्मास्यूटिकल कंपनी अलकेम लैबोरेट्रीज, मुम्बई के वाइस प्रेसीडेन्ट सुशील बरकुर सेमिनार के मुख्य वक्त थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अपने गहन अनुभव और विशेषज्ञता से सीखी गई उपयोगी बातों को साझा किया. उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी कॉर्पोरेट दुनिया में ऊँचा मुकाम हासिल करना चाहते हों तो उन्हें प्रभावी संचार कौशल, नेतृत्व गुण, पेशेवर शिष्टाचार और पारस्परिक संबंध कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिन पर जमकर काम करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस. के. लारिया ने भी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के टिप्स प्रदान किये.
राधारमण समूह के चैयरमेन श्री आर आर सक्सेना ने कहा कि एक अच्छे व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति चाहे जिस क्षेत्र में जाए, सफलता के झंडे गाड़ देता है. व्यक्तित्व विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसे लगातार प्रयासों से निखारा जा सकता है.

Posted By :