RGI : CURRENT VIDEOS

 

Videos :

28-11-2023 : भोपाल बनी आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट चैंपियन



https://www.facebook.com/reel/370904838688589

भोपाल बनी आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट चैंपियन 
भोपाल : आज समाप्त हुए आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गत विजेता भोपाल ने जबलपुर को 4 विकिट से हराकर एकबार फिर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए. 
जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकिट पर 99 रन बनाये. भोपाल की टीम ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवरों में 6 विकिट गवांकर प्राप्त कर लिया. भोपाल की ओर से पंडित ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 20  रन बनाये. 
इसके पूर्व खेले गए सेमी फाइनल में भोपाल ने इंदौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. 
समापन अवसर पर आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी विजेता सहित पूरे टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया. इन खिलाडियों में भोपाल के पंडित व रवि तथा जबलपुर के सुमित द्विवेदी शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक मोहन सेन तथा राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ. के टी चतुर्वेदी ने पुरूस्कार वितरण किया. कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना सहित समूह के डीन, प्रिंसिपल, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Posted By :