Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से उद्यमिता विकास पर सेमिनार आयोजित
Details : राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से उद्यमिता विकास पर सेमिनार आयोजित राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति एवं स्वावलंबी बनाने हेतु उद्यमिता विषय पर सेमिनार आयोजित किया जिसमें राधारमण ग्रुप के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों एवम् प्राध्यापकों ने भाग लिया । सेमिनार में मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता के रूप में स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक आदरणीय श्री जितेन्द्र जी गुप्ता (पूर्व में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं एवम् खुद भी कुशल उद्यमी हैं) ने भाग लिया । इसके साथ ही विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच में प्रांत सह महिला कार्य प्रमुख श्रीमती सीमा भारद्धाज जी एवम् स्वदेशी जागरण मंच भोपाल के महानगर संयोजक श्री शांतनु शर्मा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना एवम् दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पशात राधारमण ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर पी के लाहिरी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वागत भाषण दिया। विद्यार्थियों को उद्यमिता के बारे में मुख्य अतिथि श्री जितेन जी गुप्ता ने बताया हुए कहा की उद्यमिता के माध्यम से ही भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति एवं स्वावलंबी बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काफी कुछ किया जा सकता है, और विद्यार्थियों को " जॉब सीकर से जॉब प्रोवाइडर" बनाना चाहिए । इन्होंने बहुत सारे सफल उद्यमियों का उदाहरण देते हुए बताया की कैसे 18 से 20 साल के नौजवान वोकल फॉर लोकल के विचार को साकार करते हुए न केवल करोड़ों रुपए कमा रहे हैं बल्कि कई लोगों को नौकरियां प्रदान कर रहे हैं। तत्पचात श्रीमती सीमा भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। श्रीमती सीमा भारद्वाज 28 सालों से समाज सेवी हैं जम्मू से कन्याकुमारी तक 14 राज्यों में, हजारों महिलाएं को सशक्तिकरण और स्वावलंबी बनाने के लिए निःशुल्क फेस्टिवल से रेलेटेड कार्यशाला देकर उनके साल में कई बार स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाकर आत्मनिर्भर बना रही है।सौदर्य विशेषज्ञ लेखिका होने के नाते लाखों महिलाओं और स्टूडेंट्स को केमिकल फ्री रखने हेतु निःशुल्क टिप्स देती है ।पर्यावरण संरक्षण के लिए घर पर हर साल आम,जामुन के 300 से ज्यादा पौधे बनाकर समाज के बीच जाकर स्टूडेंट्स से लगवा रही है।स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्टूडेंट्स को जॉब प्रोवाइडर बनाने पर कार्य कर रहीं है।शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न हाई स्कूल में टीचिंग भी की। श्री शांतनु शर्मा जी ने बताया की आज सरकार तथा संस्थाएं नौजवानों को स्वरोजगार हेतु बहुत आसानी से वित्तीय सहायता प्रदान कर रहीं हैं। राधारमण समूह के हैड एडमिनिस्ट्रेशन, एच आर एंड ब्रांड प्रमोशन श्री सूर्य देव सिंह ने ध्यानवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों एवम् प्राध्यापकों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने की सपथ दिलाई। राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने कैंपस में स्वावलाबी भारत का केंद्र स्थापित करने की सहमति प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।.

 

  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024                


  राधारमण ग्रुप में स्वावलंबी भारत - 24-08-2024