Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण RGPV राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट इंदौर और जबलपुर ने सेमीफ़ाइनल जीतकर फाइनल में बनाई जगह
Details : भोपाल। राधारमण समूह के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित राधारमण RGPV राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल मुकाबले आज बेहद रोमांचक रहे। दिन के दोनों सेमीफ़ाइनल मैचों में इंदौर और जबलपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में ग्वालियर और इंदौर की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ग्वालियर की टीम 14.5 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्वालियर की ओर से श्याम गुर्जर ने 24 रन और ‘मिस्टर 360’ निखिल ने 16 रन बनाए। इंदौर की ओर से कप्तान दीपेंद्र ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2.5 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि तनय पाटीदार और रेहान अंसारी ने भी अहम विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंदौर की टीम ने दबाव के बावजूद संयमित बल्लेबाज़ी की और 12.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाते हुए मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीपेंद्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भोपाल और जबलपुर की टीमें भिड़ीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भोपाल की टीम 16 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भोपाल की ओर से फैज़ान क़ादिर ने 25 रन और कप्तान मनन शर्मा ने 24 रन बनाए। जबलपुर की ओर से आयुष तिवारी और संयम गीते ने 2–2 विकेट लेकर भोपाल की पारी को समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर की टीम ने सधी हुई बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और 11.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 94 रन बनाते हुए मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। बल्लेबाज़ी में अम्बर शर्मा ने 34 रन की प्रभावशाली पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।.

 

 राधारमण RGPV राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट - 14-12-2025