RGI : CURRENT EVENTS



18-05-2024 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण



राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण 
भोपाल : इंटरनेशनल म्यूजियम डे के अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के बी टेक और डिप्लोमा फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों ने श्यामला हिल्स स्थित रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विज्ञान से जुड़े प्रयोगों की जानकारी प्राप्त करना था। इस भ्रमण में उन्होंने यहाँ स्थित फन साइंस गैलरी, एनर्जी गैलरी, मौसम गैलरी, मिरर गैलरी, थ्री डी शो तथा तारामंडल थिएटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर सेंटर द्वारा जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसमे मध्य प्रदेश की प्राचीन व ऐतिहासिक महत्त्व की विभिन्न चीजों को प्रदर्शित किया गया था।  
इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने तारामंडल थिएटर में 20 मिनट के शो का भी आनंद लिया जिसमे उन्हें नाइट स्काई और नक्षत्रों के बारे में प्रश्नों के बारे में बताया गया।  
इस भ्रमण के दौरान प्रोफेसर प्रदीप कुर्मी, प्रोफेसर अमित शर्मा, डॉ. नक़ीब अहमद, प्रोफेसर दुर्गेश विश्वकर्मा, प्रोफेसर तरुण देशमुख तथा प्रोफेसर साक्षी आदि विद्यार्थियों के साथ रहे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण  - 18-05-2024                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण  - 18-05-2024                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण  - 18-05-2024                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण  - 18-05-2024                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण  - 18-05-2024