RGI : CURRENT EVENTS



: राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।



जोश व जज्‍बे के साथ राधारमण स्पर्धा-2024 आरंभ  
पहले दिन हुए गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के आरंभिक मुकाबले
भोपाल: राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने किया। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्‍टर पीके लाहिरी, समूह के समस्‍त डायरेक्‍टर्स, फैकल्‍टी मेम्‍बर्स, अधिकारीगण व विद्यार्थी मौजूद थे। 
कैरम स्‍पर्धा के पहले राउण्‍ड में 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से 7 टीमें दूसरे राउण्‍ड के लिए क्‍वालीफाई हुईं। शतरंज में कुल छह मुकाबले खेले गए जिनमें अंश अवस्‍थी, रितेश राय, आदर्श रघुवंशी, स्‍वराज सिंह, पुष्‍कर पाण्‍डे और अभिमन्‍यु कुमार ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले राउण्‍ड में प्रवेश  किया। 
गली क्रिकेट के अंतर्गत आज चार मैच हुए। पहले मैच में साहिल 11 और हिमेश 11 के बीच टक्कर हुई, जिसमें हिमेश 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साहिल 11 ने 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 50 रन बनाए, जिसके जवाब में हिमेश 11 की टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई और साहिल 11 ने 14 रन से मैच जीत लिया। 
दूसरे मैच में राज 11 और संतू 11 आमने-सामने थीं। संतू 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। राज 11 ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 40 रन बनाए, लेकिन संतू 11 ने 2 विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। 
तीसरे मैच में अंकित 11 और आकाश 11 के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अंकित 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आकाश 11 ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जवाब में अंकित 11 की टीम केवल 30 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे आकाश 11 ने 50 रन से जीत हासिल की। 
चौथे मैच में धनंजय 11 और निखिल 11 के बीच मुकाबला हुआ। निखिल 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में मात्र 21 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में धनंजय 11 ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 2 विकेट से मैच जीत लिया। 
स्पर्धा-2024 के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें गली क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, कैरम, और शतरंज जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -                 




                राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।  -