RGI : CURRENT EVENTS



: राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन



राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच
बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन
भोपाल, 7 अक्टूबर 2024 भोपाल: राधारमण समूह के वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त आज पूर्व से चले आ रहे क्रिकेट, कैरम और शतरंज के मुकाबले भी हुए। इस अवसर पर समूह के सभी डायरेक्टर्स और फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति रही। यह स्पर्धा 9 अक्टूबर 2024 को संपन्न होगी।
दूसरे दिन के क्रिकेट मुकाबलों में कई दिलचस्प मैच खेले गए। सबसे पहले हुए मैच में हिमांशु इलेवन ने अभिषेक इलेवन को 6 विकेट से हराया, जबकि प्रथम इलेवन ने कैफ इलेवन को 17 रनों से मात दी। इसके बाद, मोहम्मद कैफ इलेवन ने रहमान इलेवन के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की। कृष कुमार इलेवन और मनीष शर्मा इलेवन के बीच हुए मुकाबले में मनीष इलेवन ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में विवेक गिरी इलेवन ने प्रभाष इलेवन को सिर्फ 1 रन से हराया, जबकि बिट्टू कुमार इलेवन ने अनिवेश इलेवन के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।
आज बैडमिंटन और खो-खो के मुकाबलों का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन आर. आर. सक्सेना, निदेशकगण और अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे। इन खेलों के शुभारंभ ने प्रतियोगिता में और अधिक उत्साह भर दिया।
कैरम में आज तीन मुकाबले हुए जिनमें अंश सराठे, पुनीत यादव और रितेश कुमार यादव विजेता रहे। 
खो-खो प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें से दो टीमें कल के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आज हुए मुकाबले में RIPS गर्ल्स और BAMS गर्ल्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें BAMS गर्ल्स ने जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया।
कैरम प्रतियोगिता भी पूरे जोश के साथ खेली जा रही है। आज हुए मुकाबलों में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 8 टीमें तीसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहीं। कुल 8 राउंड खेले गए, और इन मुकाबलों में खिलाड़ियों की सटीकता और एकाग्रता देखने लायक थी।
कल, 8 अक्टूबर के मुख्य आकर्षण:
• खो-खो के फाइनल मुकाबले होंगे, जिनमें विजेता टीम का निर्णय होगा।
• कैरम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जो बेहद कड़े मुकाबले साबित होने की उम्मीद है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -                 




                राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन -