RGI : CURRENT EVENTS



06-05-2016 : बीई थर्ड सेम में राधारमण समूह का शानदार परीक्षा परिणाम



भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा हाल ही में घोषित बीई थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह ने एक बार फिर शानदार परिणाम दर्ज कराए हैं। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) की कम्प्यूटर साइंस विषय की छात्रा सम्भावी सुमन ने 8.88 एसजीपीए के साथ पूरे समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी)सिविल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थी दानिश हसन 8.63 एसजीपीए के साथ कॉलेज के टॉपर रहे। इसी प्रकार राधारमण इन्स्टीटूयूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईआरटी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के छात्र नबील हसन 8.13 एसजीपीए के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी और बेहतर परिणाम लाने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह में मौजूद एनआईटी व अन्य दिग्गज संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के सफल मार्गदर्शन की वजह से समूह साल दर साल शानदार परीक्षा परिणाम दर्ज करा रहा है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीई थर्ड सेम में राधारमण समूह का श - 06-05-2016