RGI : CURRENT EVENTS



24-11-2016 : राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता के गुर राधारमण में व्यक्तित्व विकास पर सेमीनार



राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता के गुर
राधारमण में व्यक्तित्व विकास पर सेमीनार 
भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों को सफल व्यक्तियों से मिलवाने व उनसे सफलता के गुर सीखने के उद्देश्य से चलाई जा रही श्रृंखला मेरा सफर... अब तक के तहत वैदिक ग्लोबल कनेक्ट  के सीईओ तथा करियर कंसल्टेंट विशाल दीक्षित विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपनी सफलता के सीक्रेट शेयर करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं से बचने की बजाय उन्हें सीढ़ी बनाकर हमंे अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए। संघर्ष जीवन की पाठशाला है जो हमें बहुत कुछ सिखाती है। इससे सबसे ज्यादा जो बात सीखने को मिलती है वह है कि हमें हमेशा पॉजिटिव चीजों को देखने व विपरीत परिस्थितियों में भी पॉजिटिव बने रहना चाहिए। आप जब भी किसी से मिलें तो उसकी पॉजिटिव बातों को पकड़ें। दूसरा यह कि हमें लीक से हटकर कुछ करने के लिए हमेशा दिमाग लगाना चाहिए। 
अपने पिता को अपना प्रेरणास्त्रोत मानने वाले श्री विशाल ने वर्ष 1998 में अपनी कंपनी की स्थापना की थी। यह कंपनी अब तक 4000 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न देशों में स्थित 300 से अधिक शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने में मदद कर चुकी है।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से श्री विशाल के जीवन से सीख लेने की बात कही। विद्यार्थियों ने श्री विशाल को स्मृति चिन्ह व बादाम का पौधा भेंट किया। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता  - 24-11-2016                




                राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता  - 24-11-2016                




                राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता  - 24-11-2016                




                राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता  - 24-11-2016                




                राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता  - 24-11-2016                




                राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता  - 24-11-2016