RGI : CURRENT EVENTS



23-03-2018 : राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां



राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां
भोपाल, 23 मार्च, 2018। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में चल रही ऐनुअल मीट विहान 2018 में आज सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में सिंगिंग कॉम्पिटिशन और टेक्निकल सेगमेंट में रोबो रेस का आयोजन हुआ। गायन प्रतियोगिता में रंगीन रोशनी से नहाये स्टेज, लाइव ऑर्केस्टा और हाई वोल्टेज साउंड के साथ नये व पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत के क्षेत्र से जुड़ीं शहर की प्रतिष्ठित हस्तियां देवेंद्र दुबे और अनुपमा दुबे, सिंगिंग कॉम्पिटिशन के जज थे। इन दोनों हस्तियों ने प्रतियोगिता में चार चांद लगाते हुए स्वयं भी एक डुएट सांग सुनाया। वहीं तकनीकी वर्ग में रोबो रेस कॉम्पिटिशन में विद्यार्थियों ने अपने तकनीकी कौशल का उम्दा प्रदर्शन किया।
सिंगिंग में कुल 37 प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें 32 सोलो और 5 डुएट परफॉर्मेंस थे। प्रतियोगिता में हरियाणवी गानों से लेकर पुराने हिन्दी गीतों और नए बॉलीवुड नंबर्स तक का जलवा रहा। मानसी देशमुख (आरईसी) ने तेरी आंखा का यो काजल पर परफॉर्मेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अमृत सक्सेना (आरआईटीएस) ने जो वादा किया और इरशाद अंसारी ने आजा-आजा् से युवा मोहम्मद रफी की छवि दर्शकों के जहन में बनाई। वहीं दूसरी ओर अविनाश हृदेश ने भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देते हुए बॉर्डर फिल्म के संदेसे आते हैं् गीत से सभागार में देशभक्ति का माहौल पैदा कर दर्शकों की आंखों को नम कर दिया।
रोबो रेस प्रतियोगिता में आईईएस, टूबा, पटेल कॉलेज समेत विभिन्न संस्थानों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। मेक रेसर, द थंडर स्टॉर्म, ल्यूचर 786, डीवाईएनओ, सिंघानिया रोबोट आदि टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि रोबो रेस कॉम्पिटिशन जैसी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को अपने तकनीकी कौशल के प्रदर्शन का सुनहरा मौका मिलता है और समूह के विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे छुपे रुस्तमों को सामने आने का मौका मिलता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018                




                राधारमण ऐनुअल मीट विहान नये और पुराने गीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां - 23-03-2018