RGI : CURRENT EVENTS



25-09-2018 : राधारमण ग्रुप में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी दिवस



भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में आज वर्ल्ड फार्मेसी डे उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस  वर्ष की थीम फार्मासिस्ट: योर मेडिसिन एक्सपर्ट की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर एल के ओमरे ने विद्यार्थियों को फार्मेसी के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने पूरे दिन एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी जांच कराई। साथ ही विद्यार्थियों ने एक पोस्टर कम्पटीशन भी आयोजित किया जिसमें फार्मेसी के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि फार्मेसी मानव सभ्यता के इतिहास की अत्यंत प्राचीन पद्धत्ति है। किसी भी औषधि का निर्माण इस विधा को जाने बिना संभव नहीं है। विद्यार्थियों को इसका गहन अध्ययन करना चाहिए ताकि वे लोगों के कष्ट कम कर सकें।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी दिवस - 25-09-2018                




                राधारमण ग्रुप में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी दिवस - 25-09-2018                




                राधारमण ग्रुप में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी दिवस - 25-09-2018                




                राधारमण ग्रुप में मनाया गया वर्ल्ड फार्मेसी दिवस - 25-09-2018