RGI : CURRENT EVENTS



29-01-2019 : राधारमण विद्यार्थी सप्ताह भर सीखेंगे पायथन टेक्नालाॅजी की बारीकियां



राधारमण विद्यार्थी सप्ताह भर सीखेंगे पायथन टेक्नालाॅजी की बारीकियां
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थी उद्योग जगत में इस्तेमाल हो रही नवीनतम तकनीक को पूरे एक सप्ताह तक विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जानेंगे आज से आरंभ हुआ प्रशिक्षण आगामी 2 फरवरी तक चलेगा। यह प्रशिक्षण मध्यप्रदेश कंसलटेंसी ऑर्गनाइजेशन एवं सक्षम डिजीटल टेक्नालाॅजी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जहां विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान दिया जायेगा तो वहीं क्लासरूम में ही पायथन प्रोग्रामिंग करवाई जाएगी ताकि वे स्व अनुभव से चीजों को सीख व समझ सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने कहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप बनाने की दिशा में एक प्रयास है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह के विद्यार्थी लेटेस्ट स्किल व नाॅलेज से लैस रहकर ही काॅरपोरेट दुनिया में अपनी जगह बना सकते हैं। इसलिए उन्हें न सिर्फ ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गंभीरता से लेना चाहिए बल्कि स्वयं भी उन स्किल्स को सीखने की कोशिश करना चाहिए जिनसे वे कंपनियों के लिए एम्पलायेबल बन सकें।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थी सप्ताह भर सीखेंगे पायथन टेक्नालाॅजी की बारीकियां - 29-01-2019                




                राधारमण विद्यार्थी सप्ताह भर सीखेंगे पायथन टेक्नालाॅजी की बारीकियां - 29-01-2019