RGI : CURRENT EVENTS



21-10-2019 : राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण



राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्राम सरवर,आमला, बड़झिरी व झागरिया खुर्द, में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अलग-अलग दिनों में आयोजित इस शिविर में कुल 500 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। इन शिविरों में प्रमुख रूप से पेट, डायबिटीज तथा मौसमी बीमारियों का परीक्षण किया गया। डाॅ. गायत्री तैलंग के नेतृत्व में गये चिकित्सकों के दल में डाॅ. राशि, डाॅ. रोहित , पैथालाॅजिस्ट धनपत व फार्मासिस्ट कृष्णा कुमार मालवीय व हंसराज मगरे प्रमुख रूप से शामिल थे। परीक्षण शिविरों में आए रोगियों को चिकित्सकों ने निशुल्क दवाइयां वितरित की तथा खानपान सहित जीवनशैली से जुड़ी सलाह दी ताकि बीमारियों का सही उपचार व नियंत्रण किया जा सके।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व की जिम्मेदारी के तहत   राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर आसपास के गांवों में किया जाता है ताकि वहां रह रहे ग्रामीणों को अपने ही गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। साथ ही चिकित्सीय दल द्वारा आमजनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों से बीमारी से बचाव के प्रति जागरूकता भी फैलती है। इन उपायों को अपनाने से ग्रामीणजन अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर पाते हैं।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - 21-10-2019                




                राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - 21-10-2019                




                राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - 21-10-2019                




                राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - 21-10-2019                




                राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - 21-10-2019