RGI : CURRENT EVENTS



21-10-2020 : राधारमण की फैकल्टी ने ऑस्ट्रेलिया में पेटेंट दाखिल किया



राधारमण की फैकल्टी ने ऑस्ट्रेलिया में पेटेंट दाखिल किया
भोपाल। एक के बाद एक अनेक उपलब्धियां हासिल करने वाले मध्यभारत के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थान राधारमण ग्रुप के नाम एक और उपलब्धि जल्द ही दर्ज होने जा रही है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन ने एपिक-रीसायकिलिंग सी एंड डी वेस्ट ऑटोमेटिक प्रोसेस फॉर रीसायकिलिंग सी एंड डी वेस्ट इन्क्लूडिंग कांक्रीट पार्ट एंड कनवर्ट यूजफुल मटेरियल विषय पर की गई शोध व इनवेंशन के लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार की एजेंसी में अपना पेटेंट दाखिल किया है। उनका यह इन्वेंशन निर्माण व ढहाये गए निर्माण से उत्पन्न वेस्ट मटेरियल की वैज्ञानिक पद्धति से रीसायकिलिंग करने के संबंध में है। उल्लेखनीय है कि डॉ. जैन अब तक 150 से अधिक रिसर्च पेपर लिख चुके हैं जिनका प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में किया गया है।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डॉ. जैन की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनका समूह मैनिट जैसे राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग संस्थान से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। यही वजह है कि यहां हमेशा शिक्षण-प्रशिक्षण और इनोवेशन व इन्वेंशन के लिए उपयुक्त माहौल व विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद रहती हैं। यहां के न सिर्फ फैकल्टी मेम्बर्स वैज्ञानिक सोच रखते हैं बल्कि समूह के विद्यार्थियों ने भी अपनी अनेक खोजों से प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। समूह से निकले हजारों विद्यार्थी भारत व विदेशों में उच्च पदों पर शानदार पैकेज पर काम कर रहे हैं। समूह की इस विशेषता के चलते प्रतिवर्ष देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आती हैं व बड़े पैकेज पर विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करती हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण की फैकल्टी ने ऑस्ट्रेलिय - 21-10-2020