RGI : CURRENT EVENTS



23-02-2021 : ब्रिटेन व भारत के दिग्गजों ने किया राधारमण वेबीनार को संबोधित



ब्रिटेन व भारत के दिग्गजों ने किया राधारमण वेबीनार को संबोधित
भोपाल। डाटा साइंस एक हाइली पेड करियर आॅप्शन है। डाटा साइंटिस्ट अनस्ट्रक्चर्ड विशाल डाटा को समझने और उसके विश्लेषण काम काम करता है। डाटा साइंस की पढ़ाई कर विद्यार्थी डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, डाटा इंजीनियर, बिजनेस इंटेलीजेंस एनालिस्ट अथवा मार्केटिंग एनालिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं।
डाटा साइंस से जुड़ी ऐसी ही बहुत सी जानकारियां विगत दिवस राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस द्वारा आयोजित वेबीनार में विशेषज्ञों ने दी। करियर आॅपरचूनिटीज इन डाटा साइंस नामक विषय पर आयोजित इस वेबीनार में देश-विदेश के विशेषज्ञों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी हेवलेट पैकार्ड के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर डाॅ. संदीप जैन इस वेबीनार के मुख्य वक्ता थे। लंदन से जुड़ीं डाटा साइंस विशेषज्ञा तृप्ति जाधव ने भी इस दौरान अपने विचार व्यक्त किए। जिन अन्य विशेषज्ञों को इस दौरान सुनने का मौका मिलना उनमें दीपाली देशमुख व डाॅ. देबाशीष गुप्ता शामिल थे।
आरआईटीएस के निदेशक डाॅ. आर के पाण्डेय ने वेबीनार के आरंभ में स्वागत भाषण दिया।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस वेबीनार के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि हम सभी एक विशाल डाटा के हिस्से है। इस डाटा के विश्लेषण से बहुत सी महत्वपूण सूचनाएं हासिल की जाती हैं जिनका इस्तेमाल बहुत से क्षेत्रों में होता है। डाटा साइंस आज के दौर का तेजी से बढ़ रहा करियर आॅप्शन है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                ब्रिटेन व भारत के दिग्गजों ने कियì - 23-02-2021                




                ब्रिटेन व भारत के दिग्गजों ने कियì - 23-02-2021