RGI : CURRENT EVENTS



26-04-2021 : राधारमण में ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर नेशनल वेबीनार आयोजित भोपाल।



राधारमण में ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर नेशनल वेबीनार आयोजित
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में विगत दिवस रीसेंट ट्रेंड्स इन नोवल ड्रग डिलीवरी सिस्टम्स विषय पर एक दिवसीय नेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में डाॅ. सीमा कोहली, विभागाध्यक्षा, फार्मेसी डिपार्टमेंट, शासकीय केएनपी, जबलपुर तथा डाॅ. प्रीति के सुरेश, प्रोफेसर व भूतपूर्व विभाग अध्याच्छा, यूनीवर्सिटी इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी, पंडित रविशंकर शुक्ला यूनीवर्सिटी, रायपुर ने इस विषय पर चर्चा की।
डाॅ. सीमा कोहली ने विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग रीपरपजिंग विषय पर चर्चा की साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस तरह वर्तमान संदर्भ में ड्रग डिलीवरी से जुडे़ विभिन्न विषयों पर रिसर्च का काम कर सकते हैं।
डाॅ. प्रीति के सुरेश ने रिसर्च व रिव्यू फाइंडिंग विषय पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने आकुलर ड्रग से जुड़े विभिन्न पक्षों के बारे में बताया।
दोनों ही वक्ताओं के उद्बोधन मेडीसिन डेवलपमेंट से जुड़ी नई अवधारणाओं, तकनीकों तथा नई खोजों पर केन्द्रित थे। आरआईपीएस की ओर से डाॅ. लवकेश कुमार ओमरे ने अतिथियों का परिचय कराया व धन्यवाद ज्ञापित किया।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि दोनों ही प्रबुद्ध वक्ताओं का इस वेबीनार में शामिल होना खुशी की बात है। इनके द्वारा साझा की गई जानकारी निसंदेह फैकल्टी मेम्बर्स विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह समय समय पर इस तरह के वेबीनारों के जरिये नवीनतम खोजों व अनुसंधानों के बारे में विद्यार्थियों व फैकल्टी मेम्बर्स को अवगत कराते रहता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में ड्रग डिलीवरी सिस्टम प - 26-04-2021