RGI : CURRENT EVENTS



07-07-2021 : बीटेक फर्स्ट सेमिस्टर में राधारमण विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन



भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीटेक फर्स्ट सेमिस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार रिजल्ट हासिल किये हैं।
घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की अन्नपूर्णा कुमारी 9.19 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं। वहीं अशोक यादव 9.14 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए। जबकि मेहदी इमाम व अंकित कुमार 9.05 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर आए। वहीं मोहम्मद आरिफ 8.81 एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर रहे।
राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के रोशन कुर्रे व आकिब आलम 9.43 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आए। बालेश्वर कुमार, पुनीत कुमार, प्रदीप पाल व संतोष कुमार 9.33 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार संदीप मिश्रा व रमन राज 9.29 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। प्रीतिं सिंह व दिशा नायक 8.62 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर आईं।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समूह विगत एक से अधिक दशक से शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट की वजह से पूरे मध्यभारत के ख्यातिनाम संस्थानों की सूची में शामिल है। समूह में मौजूद मैनिट सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा विश्वस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण सुविधाओं के चलते वर्षभर पढ़ाई लिखाई का माहौल रहता है जिससे विद्यार्थी हमेशा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीटेक फर्स्ट सेमिस्टर में राधारम - 07-07-2021                




                बीटेक फर्स्ट सेमिस्टर में राधारम - 07-07-2021