- HOME
- RGI GROUP
- ENGINEERING
- DIPLOMA
- PHARMACY
- MANAGEMENT
- GROUP ACTIVITY
- RESULTS
- Training & Placement
- CONTACT US
RGI : CURRENT EVENTS

14-11-2022 : राधारमण में बाल दिवस पर मिशन मंगल अभियान प्रदर्शनी का आयोजन
राधारमण में बाल दिवस पर मिशन मंगल अभियान प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल: राधारमण समूह परिसर में बाल दिवस के अवसर पर मिशन मंगल अभियान पर आधारित एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. समूह के सेमिनार हाल में आयोजित इस प्रदर्शनी में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, लैब सेशन, मूवी डेमोंस्ट्रेशन, तथा असाइनमेंट जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान आर आई टी एस के डायरेक्टर डॉ. आर के पांडेय, डीन अकेडमिक डॉ. जयपाल सिंह तथा मेकेनिकल डिपार्टमेंट के एच ओ डी डॉ अजय सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद किया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस अवसर कहा कि स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की स्मृति में आयोजित बाल दिवस हमें उनके भारत को लेकर दीर्घकालीन विज़न की याद दिलाता है. उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की नीव डाली थी जो विज्ञान की दृष्टि से एक मजबूत राष्ट्र हो. और आज उनका सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका समूह भी छोटा ही सही देश में तकनीकी शिक्षा के जरिये योगदान प्रदान कर रहा है.Posted By :
- ANTI RAGGING
- CURRENT EVENTS
- PRESS RELEASE
- AWARDS & RECOGNITIONS
- NEWS LATTER
- (VIHAN) ANNUAL FUCTION
- ALUMNI
- SOCIAL ACTIVITY
- SCHOLARSHIP
- DOWNLOADS
- ENTERPRENEURSHIP
- ISTE INSTITUTE CHAPTER
- CURRENT EVENTS
- Seminar on Personality Development and its importance in the Pharmaceutical World 09th June 2023, Friday at Radharaman group of institute,bhopal Students listening the lecture on World Environment Day (WED) at RITS. आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के छात्रों द्वारा राधारमण ग्रुप के परिसर में वृक्षारोपण किया। राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन में प्रदेश के यंग डांसर्स ने बिखेरे जलवे राधारमण में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नेशनल सेमिनार आयोजित राधारमण में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नेशनल सेमिनार आयोजित आर जी पी वी आठवें सेमेस्टर परिणाम में राधारमण के विद्यार्थियों ने लहराया परचम राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल Mission LiFE - Lifestyle for Environment Awareness program in RITS इसरो का स्पेस ऑन व्हील्स पहुंचा राधारमण राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन राधारमन वार्षिक उत्सव विहान 2023 सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें 24 अप्रैल को हुई संगीत प्रतियोगिता के के परिणाम घोषित राधारमण रूप में आयोजित वार्षिक उत्सव विहान 2023 में फैशन शो के रिजल्ट घोषित राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित-2 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राधारमण शिक्षा समूह द्वारा आयोजित वार्षिक पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ महामहिम राज्यपाल जी द्वारा राधारमण ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान माननीय चेयरमैन महामहिम को सम्मानित करते हुए राधारमन ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान के गीत गायन प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा जी