RGI : CURRENT EVENTS



23-03-2023 : 23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ-2



राधारमण में विहान का  डांस से आगाज 
 विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा एडमिशन एवं फीस रेगुलेटरी समिति (एएफआरसी) के चेयरमैन प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे के आतिथ्य में हुई शुरुआत । भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज से सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं एएफआरसी के चेयरमैन प्रोफेसर रवींद्र कान्हेरे के विशिष्ट आतिथ्य में हुई. इसके तहत नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं जिसमे राधारमण सहित प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लगभग 20 सोलो डांसर्स, 8 डुएट डांसर्स एवं 10 ग्रुप डांसर्स ने हिंदी व अन्य भाषाओँ के लोकप्रिय गीतों पर क्लासिकल, बॉलीवुड एवं फोक डांस के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं. जाने माने कोरियोग्राफर प्रकाश सेन ने प्रतियोगिता को जज किया. इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि पढाई लिखाई के साथ साथ अपनी पसंद की गतिविधि को सीखने से जहाँ हमें तनाव से मुक्ति मिलती है वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त किसी विधा को जानना समझना हमें संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देता है. ग्रुप .... ने आदिवासी समाज को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. राधारमण समूह के हाल ही में आरम्भ हुए आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया. इसके पूर्व सचिन एवं हसनैन ने कार्यकृम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया. सोलो प्रस्तुतियों में साक्षी कनेरिया और जेसिका नागर के परफॉरमेंस ने खूब तालियाँ बटोरीं. कार्यकृम के अंत में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने भगवान् शिव के अघोरी रूप को दर्शाते हुए जोरदार डांस प्रस्तुत किया.राधारमण में विहान का  डांस से आगाज 
 विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा एडमिशन एवं फीस रेगुलेटरी समिति (एएफआरसी) के चेयरमैन प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे के आतिथ्य में हुई शुरुआत । भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज से सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं एएफआरसी के चेयरमैन प्रोफेसर रवींद्र कान्हेरे के विशिष्ट आतिथ्य में हुई. इसके तहत नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं जिसमे राधारमण सहित प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लगभग 20 सोलो डांसर्स, 8 डुएट डांसर्स एवं 10 ग्रुप डांसर्स ने हिंदी व अन्य भाषाओँ के लोकप्रिय गीतों पर क्लासिकल, बॉलीवुड एवं फोक डांस के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं. जाने माने कोरियोग्राफर प्रकाश सेन ने प्रतियोगिता को जज किया. इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि पढाई लिखाई के साथ साथ अपनी पसंद की गतिविधि को सीखने से जहाँ हमें तनाव से मुक्ति मिलती है वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त किसी विधा को जानना समझना हमें संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देता है. ग्रुप .... ने आदिवासी समाज को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. राधारमण समूह के हाल ही में आरम्भ हुए आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया. इसके पूर्व सचिन एवं हसनैन ने कार्यकृम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया. सोलो प्रस्तुतियों में साक्षी कनेरिया और जेसिका नागर के परफॉरमेंस ने खूब तालियाँ बटोरीं. कार्यकृम के अंत में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने भगवान् शिव के अघोरी रूप को दर्शाते हुए जोरदार डांस प्रस्तुत किया.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगा - 23-03-2023                




                23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगा - 23-03-2023                




                23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगा - 16-03-2023                




                23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगा - 23-03-2023                




                23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगा - 23-03-2023