RGI : CURRENT EVENTS



03-11-2023 : आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आठवां दिन एसएटीआई और आईईइस ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले



आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 
आठवां दिन 
एसएटीआई और आईईइस ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले 
भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण परिसर में चल रहे आरजीपीवी-राधारमण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल राउंड के मुकाबले संपन्न हुए. पहला मुकाबले आईईएस और एसआईआरटी के बीच खेला गया जबकि दूसरा मुकाबला ट्रूबा कॉलेज और एसएटीआई के बीच हुआ. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार मिश्रा तथा वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर परमेंद्र रघुवंशी ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ कराये. 
एसआईआरटी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी आईईएस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकिट खोकर 135 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआईआरटी की टीम ने बहुत कमजोर प्रदर्शन किया और 16.5  ओवरों में मात्र 50 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस तरह आईईएस ने यह मुकाबला 80 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. आईईएस के छोटू कुमार पूर्णिया को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए  मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. 
दूसरे मैच में ट्रूबा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकिट पर 117 रन बनाये. मैच समाप्ति के अंतिम क्षणों तक कश्मकश से भरे इस मैच में एसएटीआई ने अंतिम गेंद फेंके जाने के पूर्व जीत के लिए जरुरी रन बटोरकर मैच अपनी झोली में डाल लिया.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टू - 03-11-2023                




                आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टू - 03-11-2023                




                आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टू - 03-11-2023                




                आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टू - 03-11-2023                




                आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टू - 03-11-2023                




                आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टू - 03-11-2023