RGI : CURRENT EVENTS



02-05-2024 : राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ



राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ
भोपाल। छात्रों के प्रोग्रामिंग कौशल को बढ़ाने के लिए, राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी एण्‍ड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज सी/सी++ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस आरंभ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कम्‍प्‍यूटर साइंस विषय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्‍य C++ प्रोग्रामिंग भाषा की बुनियादी और उन्नत समझ देना है। प्रारंभिक प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व कोडिंग थिंकर्स के फुल स्टैक डेवलपर पंकज ओबेरॉय ने किया। उन्‍होंने ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर और मेमोरी प्रबंधन जैसे आवश्यक विषयों को प्रशिक्षण में कवर किया। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर.सक्सेना ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम  छात्रों को आईटी उद्योग के सार को समझने में मदद करेगा। 
समूह निदेशक डॉ. पी.के. लाहिड़ी ने छात्रों को कार्यशाला का सर्वोत्तम संभव उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनके प्रोग्रामिंग ज्ञान को बढ़ाया जा सके। इस दौरान आरआईटीएस निदेशक डॉ. अजय सिंह और आरईसी निदेशक डॉ. अनुराग जैन सहित डीन स्‍टूडेंट वैलफेयर डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित थे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ - 02-05-2024                




                राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ - 02-05-2024