RGI : CURRENT EVENTS



21-06-2024 : राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया



राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
भोपाल, 21 जून 2024: राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल के तहत ग्रीवाचालन, स्कंधचालन, घुटना चालन, सूक्ष्म व्यायाम आदि का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर पी के लहरी, आरईसी के डायरेक्टर प्रोफेसर अनुराग जैन, आरसीपी के डायरेक्टर श्री शैलेंद्र लारिया और RITS के डीन डॉ एस बी खरे उपस्थित रहे। आयुर्वेद महाविद्यालय के टीचिंग, नॉन टीचिंग फैकल्टी सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने योग की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। "योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखने में मदद करती है। योग का नियमित अभ्यास करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, जिनमें तनाव कम होना, एकाग्रता में वृद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और बेहतर नींद शामिल हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक शानदार अवसर है।"
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्यवृत्त विभाग के प्रोफेसर डाक्टर पारस नाथ पारस सर ने किया, जबकि डॉ राजू मीना व्याख्याता ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का निर्देशन आयुर्वेद महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रघुवंशी जी के नेतृत्व में किया गया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रि& - 21-06-2024                




                राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रि& - 21-06-2024                




                राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रि& - 21-06-2024                




                राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रि& - 21-06-2024                




                राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रि& - 21-06-2024