RGI : CURRENT EVENTS



04-11-2023 : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नवां दिन एसएटीआई पहुंची फाइनल में



राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 
नवां दिन 
एसएटीआई पहुंची फाइनल में 
भोपाल : राधारमण समूह परिसर क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में आज सेमी फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले संपन्न हुए. इन्हें जीतकर जहाँ एसएटीआई ने फाइनल में जगह बनाई तो वहीँ ओरिएण्टल कॉलेज की टीम सेमी फाइनल में पहुंची. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना , डीन एस बी खरे एवं राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के डॉ अभिनव तिवारी ने   आज के मुकाबलों को आरम्भ कराया. 
सेमी फाइनल मैच राधारमण और एसएटीआई के बीच खेला गया. राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में आल आउट होकर 79 रन बनाये. इसके जवाब में एसएटीआई ने 14.2 ओवरों में 4 विकिट गवांकर यह मैच जीत लिया. एसएटीआई के पंडित को उनकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने जहाँ एक ओर 26 बालों में 21 रन बनाये तो वहीं दूसरी ओर 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकिट प्राप्त किये. 
क्वार्टर फाइनल में ओरिएण्टल कॉलेज और सिस्टेक-आर की भिड़ंत हुई. ओरिएण्टल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकिट पर 121 रन बनाये. सिस्टेक आर मैच में कुछ कमाल नहीं कर सकी और 14.3 ओवर में 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इस तरह ओरिएण्टल ने यह मुकाबला 46 रन से जीत लिया. ओरिएण्टल कॉलेज के रवि को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकिट लिए.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नव - 04-11-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नव - 04-11-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नव - 04-11-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नव - 04-11-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नव - 04-11-2023                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नव - 04-11-2023